यह तो आप सभी जानते होंगे कि सिटी पैलेस में बहुत सी रॉयल वेडिंग आयोजित हुई हैं। ये सभी वेडिंग सिटी पैलेस के जनाना महल में आयोजित की जाती है। यह महल उदयपुर सिटी पैलेस का ही एक प्रमुख हिस्सा है। इस महल को 1600 के दशक में बनाया गया था और यहां से अब तक अनगिनत शाही शादियां हो चुकी हैं। जनाना महल में 500 मेहमानों के बैठने की व्यवस्था है। रात के समय जेनाना महल मोमबत्तियों की रोशनी में चमक उठता है। देश के कई अरबपति रॉयल वेडिंग के लिए जेनाना महल की बुकिंग कराते हैं। यहां डेकोरेशन चार्जेस 6 लाख से शुरू होकर 35 लाख तक जाते हैं।
18. डेस्टीनेशन वेडिंग के लिए “जनाना महल